Date: July 25, 2023

By Jyoti Joshi 

दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

brainy activity

ऐसी एक्टिविटी दिमाग को उत्तेजित करने में मददगार होती हैं. जैसे- रीडिंग, जिगसॉ-क्रॉसवर्ड पजल, सुडोकु या कोई आर्ट एंड क्राफ्ट.

Pic Courtesy: India Today

Exercise

नियमित रूप से एक्सर्साइज करने से ब्रेन में ब्लड फ्लो बढ़ता है. साथ ही ये दिमाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है.

Pic Courtesy: India Today

Healthy Diet

दिमाग और शरीर की अच्छी सेहत के लिए सही डायट बेहद जरूरी है. प्रोसेस्ड फूड और शुगर वाली ड्रिंक्स से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है.

Pic Courtesy: India Today

No smoking

स्मोकिंग से अल्जाइमर और स्ट्रोक होने का रिस्क बढ़ सकता है. धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोफेशनल हेल्प ले सकते हैं. एल्कोहल से भी दूर रहें.

Pic Courtesy: India Today

blood sugar

लंबे समय तक अनियमित शुगर आपके दिमाग को नुकसान पहुंचा सकती है. मेमोरी से जुड़ी समस्या, हॉरमोनल चेंज और मूड शिफ्ट हो सकता है. 

Pic Courtesy: India Today

sleep enough 

वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि नींद दिमाग में असामान्य प्रोटीन साफ करने में मदद करती है और मेमोरी स्ट्रॉन्ग करती है. कम से कम 7-9 घंटे सोना अच्छा माना जाता है.

Pic Courtesy: India Today

de stress 

स्ट्रेस दिमाग पर निगेटिव असर डालता है. तनाव कम करना सीखें. स्ट्रेस रिडक्शन एक्सर्साइज करें. जरूरत पड़े तो मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट की राय लें.

Pic Courtesy: India Today

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146