Date: August 14, 2023
By Jyoti Joshi
इन स्टेप्स के साथ शुरू करें इंटरमिटेंट फास्टिंग
अपना तरीका चुनें
इंटरमिटेंट फास्टिंग के कई तरीके हैं. सबसे पॉपुलर है 16 घंटे फास्ट और 8 घंटे की ईटिंग विंडो. इसके अलावा 5:2 और 14:10 मेथड भी है. अपने रूटीन और सुविधा के हिसाब से आप तरीका चुन सकते हैं.
धीरे-धीरे आदत डालें
अचानक किसी रूटीन में ढलना मुश्किल हो सकता है. इसलिए धीरे-धीरे सेट किए हुए गोल टाइम तक पहुंचे. डिनर और ब्रेकफास्ट के बीच एक-एक घंटा कर फास्टिंग की ड्यूरेशन बढ़ाएं.
खूब सारा पानी पिएं
फास्टिंग के दौरान पानी, हर्बल चाय और ब्लैक कॉफी पीएं. इससे आप हाइड्रेटेड रहेंगे और भूख कंट्रोल करने में भी मदद मिलेंगे.
पौष्टिक खाना खाएं
खाने वाले पीरियड में पौष्टिक खाना खाएं. सब्जियां, फल, लीन प्रोटीन, होल ग्रेन और हेल्दी फैट अपनी डायट में शामिल करें.
फास्टिंग तोड़े नहीं
इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे देखने के लिए आपको इसे समय देना होगा. जो भी शेड्यूल आपने चुना है उससे डगमगाएं नहीं.
एक्सरसाइज करें
अगर आप साथ में रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी करेंगे और बैलेंस्ड डायट लेंगे तो इंटरमिटेंट फास्टिंग के बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे.
डॉक्टर की सलाह लें
अगर आपको इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान हेल्थ से जुडी़ कोई भी समस्या होती है तो अपने डॉक्टर या डायटीशियन की सलाह जरूर लें.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना