Date: August 24, 2023

By Manasi Samadhiya

मानसून में काम आएंगी ये स्किनकेयर टिप्स

बरसात में स्किन का काफी ख्याल रखना पड़ता है. इस मौसम में नमी के कारण स्किन चिपचिपी हो जाती है और मुंहासे, एक्ने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. लेकिन ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं.

स्किन क्लींजिंग

स्किन को क्लीन करना काफी जरूरी है. खासकर रात को सोने से पहले फेस वॉश के मुंह धोने के बाद किसी अच्छे क्लींजर से चेहरे की सफाई करें और फिल अच्छे से मॉइस्चराइज कर सोएं.

सनस्क्रीन लगाएं

कई लोग सोचते हैं कि सनस्क्रीन सिर्फ गर्मियों के लिए होती है. पर गर्मी हो, बरसात या फिर सर्दी का मौसम सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है. ये एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करती है.

एक्सफोलिएट करें

बरसात के मौसम में आपको हफ्ते में दो बार चेहरे को एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए. इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या कम होती है.

मॉइस्चराइजर लगाएं

बरसात के मौसम में चिपचिपाहट के चलते कई लोग मॉइस्चराइजर नहीं लगाते. पर ये सही नहीं है, इससे स्किन रूखी होती है, इसके बजाय आपको किसी नॉन ग्रीसी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.

एक्सफोलिएटिंग मास्क

आप पके हुए पपीते को मैश कर उसमें शहद मिलाकर एक बढ़िया एक्सफोलिएटिंग मास्क तैयार कर सकते हैं. ये स्किन को अच्छे ये हाइड्रेट भी कर देगा.

दही और हल्दी

दही में हल्दी मिलाकर स्किन पर ये पैक लगाने से स्किन काफी ग्लो करती है. इसके एंटीसेप्टिक गुण मानसून में होने वाली स्किन की समस्याओं को दूर रखते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146