Date: August 15, 2023

By Manisha

स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं ये 5 स्नैक्स

भारत इस साल आज़ादी के 76 साल पूरे होने का जश्र मना रहा है. इस जश्न में मिठाई के साथ स्नैक्स तो आपको जरूर सर्व करने चाहिए.  कुछ आसान स्नैक्स हैं जो आप घर पर ही बना सकते हैं. 

पनीर टिक्का

पनीर के टुकड़ों को दही, मसाले और नमक के घोल में मैरीनेट करें. फिर, उन्हें ग्रिल कर मिंट चटनी के साथ खाएं. इन्हें आप हल्का सा फूड कलर इस्तेमाल कर तिरंगे के रंग में भी बना सकते हैं.

आलू चाट

आलू को उबालें और इसे काट लें फिर कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, मसाले, हरी चटनी और इमली की चटनी के साथ मिलाकर खाएं. 

कॉर्न भेल

उबले मक्के के दानों को कटे हुए प्याज, टमाटर, हरा धनिया और मसालों के साथ मिलाएं. लास्ट में नींबू का रस मिलाएं. ये डिश कलरफुल भी होगी और टेस्टी भी.

रवा इडली

घोल बनाने के लिए सूजी को दही, सब्जियों और मसालों के साथ मिलाएं. नरम और स्पंजी इडली बनाने के लिए इसे भाप में पकाएं.

तिरंगा सैंडविच

तिरंगा सैंडविच स्वतंत्रता दिवस के लिए परफेक्ट डिश है. इसे हरी चटनी, पनीर या चीज़ और कद्दूकस की हुई गाजर की लेयर्स लगाकर बनाएं. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146