Date: July 4, 2023

By Manisha Sharma

पपीता खाने के फायदे

पहले बता देते हैं कि पपीते का सेवन कब करना है. पपीते का सेवन सुबह खाली पेट करें. यह पेट और पाचन क्रिया को पूरे दिन संतुलित रहने में मदद करता है. 

 क्या है पपीता खाने का सही समय

 पपीता में भरपूर मात्रा में लायकोपिन और विटामिन सी मौजूद होता है. जो दिल की सेहत के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक हैं.

 दिल की सेहत के लिए फायदेमंद 

 पपीते में मौजूद पपेन नामक एंजाइम प्रोटीन को आसानी से पचने में मदद करते हैं. वहीं इसे कब्ज और पाचन संबंधी अन्य समस्याओं का एक उचित समाधान माना जाता है.

 पाचन क्रिया को करता है मजबूत

 पपीता रिंकल, फाइनलाइन, इत्यादि जैसी समस्याओं में फायदेमंद होता है.

 बढ़ाता है त्वचा का निखार

 पपीते में भरपूर मात्रा में विटामिन के मौजूद होता है. ऐसे में इसका सेवन शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ा देता है. 

हड्डियों को बनाता है मजबूत

पपीते में विटामिन ए मौजूद होता है और विटामिन ए सीबम को प्रोड्यूस करने वाले आवश्यक पोषक तत्वों में से एक है. सीबम बालों के लिए फायदेमंद है. 

बालों की सेहत के लिए भी फायदेमंद है

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more