इन टिप्स के साथ हाथ रहेंगे फॉरएवर ब्यूटिफुल!

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 28-03-2023

धूप, धूल, पॉल्यूशन का सबसे पहला असर हमारी स्किन पर होता है. खासकर हाथ बहुत ड्राय और टैन हो जाते हैं.

Image: unsplash

हाथों को सुंदर बनाए रखना हमारे कांन्फिडेंस के लिए भी बेहद जरूरी है. जैसे आप चेहरे का ख्याल रखते हैं वैसे ही हाथों का ख्याल रखना चाहिए.

video: pexels

हाथों की सुंदरता बहुत हद तक नाखूनों पर निर्भर है. इसलिए सबसे पहले तो अपने नाखूनों को साफ रखें.

Image: pexels

हाथों को हम दिन में कई बार धोते हैं. इसलिए इन्हें बार-बार मॉस्चोराइज़ करना जरूरी है. आप कोई अच्छी सी हैंड क्रीम या लोशन यूज कर सकते हैं.

image: pexels

सबसे ज्यादा टैनिंग भी हाथों पर ही होती है. खासकर अगर आप टू-व्हीलर चलाते हैं तो. इसलिए समय-समय पर हाथों को स्क्रब से एक्सफोलिएट करें. 

Image: pexels

नाखूनों के आसपास कई बार बारीक स्किन निकलने लगती है. इसे क्यूटिकल कहते हैं. क्यूटिकल्स पर भी मॉयश्चराइजर या क्यूटिकल ऑयल लगाना चाहिए.

Image: unsplash

फाइलर से नाखूनों को फाइल कर शेप देते रहें. इससे हाथों का लुक बढ़ जाता है. 

Image: unsplash

टैनिंग से बचने के लिए हैंड ग्लव्स पहनें और रात को सोने के पहले अपने हाथों को अच्छे से मॉयश्चराइज करें.

image: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Image: unsplash
Click to see more