बालों की देखभाल के
लिए बेस्ट टिप्स

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 31-03-2023

बाल आपके लुक और कॉन्फिडेंस को बहुत प्रभावित करते हैं. हर किसी का ये सवाल होता है कि बालों की देखभाल कैसे करें. तो आइए आपको कुछ असरदार टिप्स बताते हैं.

pic courtesy: unsplash

जब बालों के सिरे रूखे हो जाते हैं, या स्प्लिट एंड्स दिखने लगते हैं ऐसे में बालों की ग्रोथ रुक जाती है. इसलिए समय-समय पर बालों को ट्रिम कराना बहुत जरूरी है.

pic courtesy: pexels

कैस्टर ऑयल हेयर ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. एलोवेरा जेल के साथ कुछ बूंदे कैस्टर ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से हेयर ग्रोथ बूस्ट होगी.

pic courtesy: pexels

रूसी बालों के लिए लोहे पर जंग जैसी है. ये बालों को कमजोर और ड्राय कर देती है. इससे निजात पाने के लिए शैम्पू से 2 घंटे पहले नारियल तेल में नींबू मिलाकर बालों पर लगाएं. 

pic courtesy: unsplash

निलगिरी और टी ट्री ऑयल बालों को हेल्दी रखते हैं. इन दोनों में ही एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प को साफ रखते हैं.

pic courtesy: pexels

गर्म पानी बालों में से जान खींच लेता है. बाल हमेशा नॉर्मल या ठंडे पानी से धोएं. साथ ही रोज शैंपू बिल्कुल ना करें. हफ्ते में 2 से 3 बार शैम्पू करना पर्याप्त है.

pic courtesy: pexels

प्रदूषण से बालों की क्वालिटी तेजी से खराब होती है. बाहर निकलते समय बालों को ढकें. सिर पर लगाने वाली कैप या हेलमेट साफ हो इसका भी खयाल रखें.

pic courtesy: pexels

बहुत ज्यादा स्टायलिंग, बालों पर हीट का इस्तेमाल, हेयर स्प्रे, ड्राय शैम्पू या बहुत ज्यादा केमिकल्स बालों को नुकसान करते हैं. इसलिए इनसे बचें.

pic courtesy: unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more