Date: August 11, 2023

By Jyoti Joshi

हीमोग्लोबिन की कमी पूरी करेंगे ये फूड 

hemoglobin

हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन है जो हमारे खून के रेड ब्लड सेल्स में पाया जाता है. ये शरीर के अलग अलग हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करते हैं.

Info Courtesy: Lalpathlabs.com

green leafy vegetables

पालक, ब्रॉकली और केल जैसा सब्जियां आयरन और विटामिन सी के अच्छे सोर्स हैं. आयरन रेड बल्ड सेल्स बढ़ाने में बेहद मददगार होता है. 

Pic Courtesy: India Today

Legumes Beans

राजमा, काबुली चने जैसी दालें आयरन के साथ प्रोटीन का भी अच्छा सोर्स. इनमें फैट कम होता है और फाइबर ज्यादा. डायजेशन के लिए भी बेहतर. 

Pic Courtesy: India Today

red meat 

रेड मीट हीम आयरन का बेहतरीन सोर्स है जिसे शरीर आसानी से एब्जॉर्ब कर लेता है. सही मात्रा में अच्छे से पका कर ही सेवन करें. 

Pic Courtesy: India Today

nuts seeds

बादाम, अखरोट, अलसी और पंपकिन सीड न्यूट्रिएंट रिच स्नैक्स हैं. सही मात्रा में लें तो ये आपके हीमोग्लोबिन बढ़ाने में बेहद मददगार हो सकते हैं. 

Pic Courtesy: India Today

Fruits 

अनार, सेब, संतरे, अंगूर और बेरी जैसे फल अपनी डायट में शामिल करें. इनमें विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. 

Pic Courtesy: India Today

fortified cereals 

कुछ ब्रेकफास्ट सीरीयल्स को आयरन मिलाकर ज्यादा पौष्टिक बनाया जाता है. न्यूट्रिशन लेबल पढ़कर अपने लिए सही सीरीयल चुनें. 

Pic Courtesy: India Today

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146