Date: June 22, 2023

By Manasi Samadhiya

भारत के खूबसूरत लोक संगीत

भारत विभिन्नताओं से भरा देश है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग कई तरह के रीति रिवाज और कल्चर को साथ लेकर चलते हैं.

तमाम संस्कृतियों के अलग लोकगीत, लोक संगीत, नृत्य और परंपराएं हैं. चलिए आज भारत के कुछ लोक संगीतों को जानते हैं.

भावगीत

ये कर्नाटक का सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण लोक संगीत है. इसका मतलब है अभिव्यक्ति या भावनाओं का संगीत.

रवीन्द्र संगीत

इसे टैगोर संगीत भी कहा जाता है. ये प्रसिद्ध कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर के लिखे और संगीतबद्ध किए लोक गीतों का संग्रह है.

बाउल्स

18वीं और 19वीं सदी के दौरान बंगाल के संगीतकारों का एक समूह बाउल्स नाम से फेमस हुआ. बाउल्स की संगीत शैली मुख्य रूप से धार्मिक होती है.

नातुपुरा पादलगल

ये तमिलनाडु का प्राचीन लोक संगीत है. अनेक लोक संगीतों की तरह इसका प्रयोग भी जनजातियों द्वारा खेती, फसलों की कटाई जैसे समय पर किया जाता है.

कजरी

कजरी बहुत चर्चित और कर्णप्रिय लोकगीत होते हैं. माना जाता है कि इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुई.

दुलपद

ये गोवा का लोक संगीत है. ये पूरा गोअन फील देता है. ये वेस्टर्न और इंडियन म्यूजिक का बेहद खूबसूरत फ्यूजन लगता है.

पंडवानी

पांडवानी का अर्थ है पांडवों की कथाएं. ये कथाएं छत्तीसगढ़ की परधान और देवार जातियों की गायन परंपरा है. जो आज दुनिया भर में फेमस हो गई है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146