Date: August 23, 2023

By Manasi Samadhiya

'वेलकम 3' में लौटेंगे डॉक्टर घुंघरू

'वेलकम 3' में लौटेंगे डॉक्टर घुंघरू

लौटेंगे डॉक्टर घुंघरू

अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम 3' में परेश रावल अपने 'डॉक्टर घुंघरू' वाले रोल में लौटेंगे. इस रोल का काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ये परेश के करियर के बेस्ट रोल्स में से एक है.

जवान को U/A सर्टिफिकेट

शाहरुख खान की 'जवान' को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. CBFC ने फिल्म में 7 बदलाव करवाए हैं. 

'गदर' और 'जेलर' की कमाई

'गदर 2' ने 12वें दिन करीब 12 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 400 करोड़ रुपए पहुंच गया है. वहीं 'जेलर' ने वर्ल्ड वाइड करीब 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है.

रेबेल मून

ज़ैक स्नायडर की फिल्म 'रेबेल मून' के पहले पार्ट 'रेबेल मून-अ चाइल्ड ऑफ फायर' का ट्रेलर आ गया. इसे 22 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

'खाकी' का दूसरा सीजन

नीरज पांडे की पॉपुलर सीरीज़ 'खाकी' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है.

ड्रीम गर्ल 2 की तगड़ी एडवांस बुकिंग

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की देशभर में 15,500 एडवांस टिकटें बिक चुकी हैं. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होगी.

'स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी'

सोनी लिव की सीरीज़ 'स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी' का ट्रेलर आ गया है. इसमें अब्दुल करीम तेलगी की कहानी को दिखाया जाएगा. इसे 1 सितंबर से देख सकेंगे.

डंकी का ट्रेलर

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के फर्स्ट कोलैबरेशन वाली फिल्म 'डंकी' का टीज़र रिलीज़ को मेकर्स दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146