Date: July 5, 2023

By Manasi Samadhiya

बचपन से एक्टिंग की राह पर ये स्टार्स

नीतू कपूर

नीतू ने आठ साल की उम्र में 1966 में आई फिल्म 'सूरज' में दिखी थीं. फिर उन्होंने 1968 में फिल्म 'दो कलियां' में काम किया. उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस 1973 में आई 'रिक्शावाला' से डेब्यू किया. 

ऋतिक रोशन

ऋतिक ने 6 साल की उम्र में पहली बार 1980 में आई फिल्म 'आशा' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. फिर 12 साल की उम्र में वे फिल्म 'भगवान दादा' में भी दिखे थे. 

आमिर खान

आमिर भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं. उन्होंने 1973 में अपने अंकल नासिर हुसैन की फिल्म 'यादों की बारात' में काम किया था. 

आलिया भट्ट

आलिया ने बतौर चाइल्ड एक्टर बहन पूजा भट्ट के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'तमन्ना' में काम किया था. ये पूजा भट्ट के प्रोडक्शन की पहली फिल्म थी.

आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन अपनी वेब सीरीज 'स्टारडम' पर काम शुरु कर चुके हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आर्यन K3G के शुरुआती क्रेडिट्स में बतौर यंग शाहरुख दिखे थे.

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला बचपन से ही मनोरंजन जगत का हिस्सा रही हैं. उन्होंने 80 के दशक फिल्म 'कलयुग' से शुरुआत की इसके बाद वे 'मासूम' सहित कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखीं.

कुणाल खेमू

कुणाल बतौर चाइल्ड एक्टर टीवी सीरियल 'गुल गुलशन गुल्फाम' में नजर आए थे. फिर उन्होंने 'राजा हिंदुस्तानी', 'हम हैं राही प्यार के' और 'जख्म' जैसी कई फिल्मों में काम किया.

सना सईद

सना ने 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख और रानी मुखर्जी की बेटी 'अंजलि' का किरदार निभाया था. फिर वे करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में दिखी थीं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146