Date: July 27, 2023

By Manasi Samadhiya

'गदर 2' के लॉन्च पर रो पड़े सनी

रो पड़े सनी

'गदर 2' के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल इमोशनल हो गए और स्टेज पर ही रोने लगे. वहीं फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए रामायण और महाभारत से इंस्पिरेशन ली है.

शाहरुख का डबल रोल

'जवान' में शाहरुख खान के एक किरदारों का नाम 'आज़ाद' और 'विक्रम' होगा. कमांडो और पिता वाले रोल का नाम 'विक्रम' होगा. वहीं उनके बेटे के किरदार का नाम आज़ाद.

प्राइम वीडियो को नोटिस

ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन साइमन विसेन्थल सेन्टर ने एमेज़ॉन प्राइम वीडियो को नोटिस भेज नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' को प्लेटफॉर्म से हटाने की बात कही है.

'गोल्डफिश' की रिलीज़ डेट

कल्कि, दीप्ती नवल की फिल्म 'गोल्डफिश' की रिलीज़ डेट आ गई है. इस मूवी को 25 अगस्त से थिएटर्स में देख सकेंगे.

RRKPK की एडवांस बुकिंग

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की 40 हज़ार से ज़्यादा एडवांस टिकट बुक हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि ये 10 से 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है. 

अभिषेक और हरलीन की फिल्म

अभिषेक बच्चन और हरलीन सेठी एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की फिल्म में नज़र आएंगे. ये एक मेडिकल ड्रामा फिल्म होगी. इसे दिवाली पर रिलीज़ किया जा सकता है.

फिल्म फेस्टिवल में 'सना'

राधिका मदान की फिल्म 'सना' को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाया जाएगा. इसे शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सैंटा बरारा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है.

 OMG 2 का नया गाना 

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का नया गाना 'हर-हर महादेव' आया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर मिक्सड रिएक्शन्स आ रहे हैं. हालांकि अक्षयकी एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146