Date: August 23, 2023
By Manasi Samadhiya
शाहरुख खान और ट्रेंनों की केमिस्ट्री
SRK के फेमस ट्रेन सीन्स
DDLJ से लेकर पठान तक शाहरुख खान ने कई फिल्मों में कई आइकॉनिक ट्रेन सीन्स दिए हैं. चलिए देखते हैं.
DDLJ
युरोप में राज और सिमरन की पहली मुलाकात से लेकर फिल्म का ये सुपरहिट क्लाइमैक्स सीन. इस फिल्म में शाहरुख-काजोल के साथ ट्रेन की केमिस्ट्री भी लाजवाब है.
दिल से
इस फिल्म और इस गाने को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं. मलाइका अरोड़ा के साथ SRK का ये गाना सुपरहिट है.
रा.वन
इस फिल्म के VFX की काफी तारीफ हुई थी. हालांकि फिल्म का ये शॉट मुंबई लोकल में फिल्माया गया है.
चैन्नई एक्सप्रेस
इस फिल्म के ट्रेन सीक्वेंस में DDLJ के आइकॉनिक ट्रेन सीन को कॉपी किया गया है. फिल्म के फर्स्ट हाफ का काफी हिस्सा ट्रेन में फिल्माया गया है.
पठान
इस फिल्म में एक नहीं बल्कि दो ट्रेन सीक्वेंस हैं. पहले सीन में जिम के साथ फाइट है वहीं दूसरा टाइगर-पठान का आइकॉनिक सीन है.
मैं हूं ना
इस फिल्म से मेजर राम का ये यादगार इंट्रोडक्शन तो आपको याद ही होगा.
जवान
शाहरुख की ये अपकमिंग फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म से शाहरुख का मेट्रो ट्रेन वाले सीन को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना