Date: September 4, 2023

By Manisha Sharma

जवान से पहले शाहरुख की ये फिल्में देखी हैं आपने? 

जवान शाहरुख की इस साल की दूसरी फिल्म है जो 7 सितंबर को रिलीज होगी. इससे पहले आप शाहरुख की ये फिल्में जरूर देख लीजिए. 

पठान 

पठान YRF की फिल्म है. ये SRK का ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. 26 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम थे. 

माय नेम इज़ ख़ान 

इस फिल्म में शाहरुख खान ने रिजवान खान को रोल निभाया, जिसे एस्पर्जर सिंड्रोम था. 

स्वदेस 

इस फिल्म में गांव के मुद्दो को दिखाया गया है. शाहरुख ने इसमें नासा के साइंटिस्ट का रोल किया था.

चक दे! इंडिया 

इस मूवी में शाहरुख ने भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए एक कोच की भूमिका निभाई है. जो गेम्स में जेंडर इक्विटी की बात करते हैं. 

DDLJ 

इस मूवी को आज भी खूब पंसद किया जाता है. इसमें शाहरुख ने राज नाम के लड़के का रोल निभाया है. जिसे सिमरन नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. 

कल हो ना हो 

इस मूवी में शाहरुख खान को कैंसर होता है लेकिन फिर भी वो दो प्यार करने वालों को मिलाते हैं.

मोहब्बतें

इस मूवी में शाहरुख ने प्यार करने वालों को साथ दिया है. एक ऐसे प्रोफेसर के खिलाफ जिसे प्यार से नफरत है. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146