Date: August 4, 2023

By Manasi Samadhiya

किशोर कुमार की सुपरहिट फिल्में

किशोर कुमार की सुपरहिट फिल्में

चलती का नाम गाड़ी (1958)

इस कॉमेडी फिल्म को सत्येन बोस ने निर्देशित किया था. इसमें महिलाओं और प्यार पर गिव अप कर चुके एक आदमी की कहानी है.

दूर का राही (1971)

फिल्म में किशोर एक सोशल वर्कर का किरदार निभाते हैं. फिल्म के लिए डायरेक्शन, स्क्रिप्टिंग और कंपोजिशन भी किशोर दा ने ही किया था.

पड़ोसन (1968)

ये किशोर कुमार की सबसे फेमस फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग की जमकर तारीफ हुई थी.

मिस्टर X इन बॉम्बे (1964)

'मिस्टर इंडिया' से लगभग 2 दशक पहले, किशोर कुमार ने इस फिल्म में एक अदृश्य हीरो का किरदार निभाया था.

न्यू दिल्ली (1956)

इस फिल्म में किशोर दा ने एक पंजाबी लड़के का किरदार निभाया है, जिसे एक तमिल लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म में किशोर दा की कॉमिक टाइमिंग को खूब सराहा गया. 

हाफ टिकट (1962)

इस हिट कॉमेडी फिल्म में किशोर कुमार जानबूझकर एक बच्चा बन जाते हैं ताकि हाफ टिकट पर मुंबई जा सकें. फिल्म तगड़ी हिट थी.

आशा (1980)

MV रमन द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म बड़ी हिट थी. फिल्म के गानों की भी जमकर तारीफ हुई थी.

नौकरी (1954)

1954 में रिलीज हुई ये फिल्म सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर आधारित है. इसे बिमल रॉय ने डायरेक्ट किया था.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more