Date: Sep 07, 2023

By Pragya Bharti

इन बेहतरीन फिल्मों के नाम में है India

इंडिया बनाम भारत

G20 समिट के लिए डिनर के निमंत्रण पत्र पर 'भारत के राष्ट्रपति' लिखा गया. बस फिर जो इंडिया और भारत पर बहस छिड़ी वो किसी से छिपी नहीं है. 

नाम बदलने की कवायद 

कहा जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में देश का नाम 'इंडिया' से बदलकर 'भारत' करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इस बीच चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनके नाम में इंडिया है. 

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 

अजय देवगन की ये फिल्म भारतीय वायुसेना के एक मिशन पर आधारित है. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय भुज में सेना ने 300 महिलाओं के साथ मिलकर एयरस्ट्रिप बनाई थी. 

मदर इंडिया 

ये फिल्म 1957 में रिलीज़ हुई थी. नर्गिस ने इसमें एक अकेली मां की भूमिका निभाई है. ये ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय फिल्म है. 

चक दे इंडिया 

शाहरुख खान ने इस फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई है. टीम वर्ल्डकप में खेलने जाती है और जीतती भी है. 

Why Cheat India 

इस फिल्म में एक भ्रष्ट इंसान राकेश की कहानी है. जो एक स्टूडेंट सत्तू को पैसों के बदले रईस लोगों की जगह पेपर लिखने के लिए मनाता है. 

इंडियन 

सनी देओल ने इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है. वो भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हर तरह से कोशिश करता है. 

मिस्टर इंडिया 

'मोगेंबो खुश हुआ' ये डायलॉग तो हम सबने सुना है. अनिल कपुर और श्रीदेवी की ये फिल्म आज भी लोगों को काफी पसंद है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146