Date: August 17, 2023
By Manasi Samadhiya
रजनीकांत की जेलर ने बनाया रिकॉर्ड
7 दिन में 15 करोड़ की कमाई
'जेलर' ने तमिलनाडू में सबसे तेज़ 150 करोड़ रुपए कमाने का रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने सातवें दिन 15 करोड़ रुपए कमाए. इसका अब तक का कुल कलेक्शन 420 करोड़ रुपए है.
आलिया ने प्रमोट नहीं की अपनी पहली फिल्म
आस्क मी सेशन में आलिया ने 'हार्ट ऑफ स्टोन' के प्रमोशन को लेकर कहा 'एक टीम के तौर पर हम राइटर्स स्ट्राइक के साथ खड़े हैं. इसलिए फिल्म को प्रमोट नहीं कर रहे थे.'
ढिल्लों की डॉक्यू-सीरीज़
एपी. ढिल्लों की डॉक्यू-सीरीज़ का मुंबई में प्रीमियर किया गया. प्रीमियर पर सलमान खान, रणवीर सिंह सहित कई बड़े सितारे नजर आए. ये सीरीज़ 18 अगस्त को प्राइम वीडियो पर आएगी.
रफ्तार पर सीरीज
रैपर रफ्तार पर भी सीरीज़ बन रही है. जिसकी रिलीज़ डेट आ गई है. जियो सिनेमा पर आने वाली इस कॉमेडी सीरीज़ को 25 अगस्त से देख सकेंगे.
SRK की सबसे महंगी फिल्म
SRk की 'जवान' उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपए लगे हैं. ये 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
जुनैद का एक्टिंग डेब्यू
आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वो थाई फिल्म 'वन डे' के हिंदी रीमेक में दिखेंगे.
प्रकाश राज को मिली धमकी
प्रकाश राज ने एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में एक आदमी प्रकाश को उनके बयान के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्होंने कर्नाटक पुलिस को टैग करके इसकी शिकायत की है.
सैफ का फर्स्ट लुक
जूनियर NTR की फिल्म 'देवरा' से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक आया है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में सैफ विलेन के रोल में होंगे. ये 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना