Date: November 9, 2023

By Jyoti Joshi

OTT पर मिल जाएंगी बैन हुईं ये फिल्में

angry indian goddess

फिल्म को क्लियर कट बैन नहीं मिला लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसमें कई कट लगाने के सजेशन दिए थे. फिल्म का अनसेंसर्ड वर्जन नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगा. 

Pic Courtesy: India Today

Unfreedom 

ये फिल्म एक लेसबियन कपल और उनके बीच रिश्ते की कहानी है. आतंकवाद का भी एंगल है. इसे सेंसर बोर्ड ने पूरी तरह से बैन कर दिया था. 

Pic Courtesy: India Today

Fire 

90 के दशक में समलैंगिकता और धर्म से जुड़ी है फिल्म की कहानी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन किया. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

Pic Courtesy: India Today

Black Friday 

अनुराग कश्यप की ये फिल्म 2003 में रिलीज होने वाली थी. 1995 ब्लास्ट पर आधारित है कहानी. डिजनी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म मौजूद है.

Pic Courtesy: India Today

Parzania

गुजरात दंगों के दौरान खोए एक लड़के की कहानी पर बनाई गई है फिल्म. सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था. आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

Pic Courtesy: India Today

Loev

2015 की ये फिल्म एक गे कपल की कहानी पर बनाई गई है. थिएटर में रिलीज नहीं हो सकी. आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Pic Courtesy: India Today

Inshallah, football

फिल्म को बैन कर दिया गया क्योंकि इसमें कथित तौर पर सरकार को गलत तरह से दिखाया गया. फिल्म देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर मौजूद है. 

Pic Courtesy: India Today

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146