Date: July 28, 2023

By Manasi Samadhiya

हुमा कुरैशी के बेस्ट रोल्स

हैप्पी बर्थडे हुमा

हुमा कुरैशी ने 28 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर हुमा के करियर के बेस्ट रोल्स पर नजर डालते हैं.

गैंग्स ऑफ वासेपुर

साल 2012 में आई इस फिल्म से हुमा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने मोहसिना का किरदार निभाया था. हुमा कि पहली ही फिल्म ब्लॉक-बस्टर साबित हुई थी.

मोनिका ओ माय डार्लिंग

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सस्पेंस, कॉमेडी और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में हुमा ने बढ़िया काम किया है. फिल्म में हुमा, राजकुमार राव के अलावा राधिका आप्टे भी थीं.

डबल XL

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में बॉडी शेमिंग के मुद्दे को उठाया था. फिल्म में हुमा की परफॉरमेंस अच्छी थी. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका में थीं.

लीला

2019 में नेटफ्लिक्स पर आई लीला सीरीज हुमा की पहली वेब सीरीज थी. शालिनी के किरदार में उन्होंने जान डाल दी थी. 

महारानी

इस वेब सीरीज में हुमा ने भोली-भाली 'रानी भारती' का किरदार निभाया है. ये साधारण महिला जब सीएम बनती है तो कहानी में ट्विस्ट आता है. हुमा के बेस्ट रोल्स में से एक.

तरला

फिल्म की कहानी सेलेब्रिटी शेफ 'तरला दलाल' की जिंदगी की कहानी है. ये 'जी 5' पर रिलीज हुई है. 

बदलापुर

इस थ्रिलर मूवी में हुमा ने एक बार फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट काम किया. रिवेंज पर आधारित इस फिल्म में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच टक्कर होती है. 

डेढ़ इश्किया

साल 2014 में रिलीज हुई 'डेढ़ इश्किया' में हुमा ने मुनिया का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके अलावा नसीरुद्दीन शाह, माधुरी दीक्षित और अरशद वारसी भी हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146