Date: August 17, 2023
By Manasi Samadhiya
मणिपुर में 20 साल बाद लगी हिंदी फिल्म
मणिपुर में हिंदी फिल्म
मणिपुर में आतंकवादी संगठनों ने हिंदी फिल्में दिखाने पर बैन लगा दिया था. अब 20 साल बाद 15 अगस्त को चुराचांदपुर जिले के लमका में 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' की स्क्रीनिंग हुई.
'इंडियाना जोन्स' की पांचवी किश्त
'इंडियाना जोन्स-एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी' की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई. फैंस सीरीज की पांचवी और आखिरी किश्त 29 अगस्त से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर देख सकेंगे.
संजय दत्त हुए चोटिल
संजय दत्त तेलुगु फिल्म 'डबल स्मार्ट' की शूटिंग कर रहे हैं. खबर है कि सेट पर संजय दत्त के सिर पर चोट लग गई है. फिलहाल उनकी स्थिति स्टेबल बताई जा रही है.
'टाइगर 3' vs 'गदर 2'
सनी देओल की 'गदर 2' और सलमान खान की 'टाइगर 3' के प्लॉट्स को कॉमन बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'गदर 2' की तरह 'टाइगर 3' में भी भारत-पाकिस्तान के बीच वॉर का बैकड्रॉप होगा.
'इंडियन 2' का पोस्टर
स्वतंत्रता दिवस पर कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के डायरेक्टर शंकर ने फिल्म का ये पोस्टर शेयर किया है. ये 1996 में आई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है, जिसे 2024 में रिलीज़ किया जाएगा.
'जवान' का स्पेशल प्रोमो
विजय सेतुपति, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लिए स्पेशल प्रोमो शूट करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इसे मुंबई में शूट किया जाएगा. इसे फिल्म की रिलीज़ के कुछ दिन पहले रिलीज़ किया जाएगा.
'वेलकम 3' की रिलीज डेट
प्रड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला की फिल्म 'वेलकम 3' अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का नाम 'वेलकम टू द जंगल' होगा. फिल्म में इस बार सुनील शेट्टी भी होंगे.
'डॉन 3' में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर हो रहे विरोध पर फरहान ने कहा 'जब SRK ने अमिताभ जी को रिप्लेस किया था तब भी लोगों में यही फीलिंग थी'. वे अपनी कास्टिंग को लेकर कॉन्फिडेंट दिखे.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना