Date: August 11, 2023
By Manasi Samadhiya
सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
सनी देओल 90s के बड़े सितारों में से एक हैं. लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर सनी देओल बड़े पर्दे पर कमाल करने के लिए तैयार हैं. चलिए सनी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों पर नजर डालते हैं.
गदर: एक प्रेम कथा
2001 में रिलीज हुई ये फिल्म अब तक सनी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 'गदर' का कुल कलेक्शन 76 करोड़ 88 लाख रुपए था.
यमला पगला दीवाना
2011 में आई इस फिल्म की कमाई 55 करोड़ 28 लाख रुपए थी. फिल्म में धर्मेंद्र, बॉबी और सनी थे. फिल्म में बढ़िया कॉमेडी थी.
बॉर्डर
1997 में बनी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म ने 39 करोड़ 46 लाख रुपए की कमाई की थी.
यमला पगला दीवाना 2
'यमला पगला दीवाना' की ये सीक्वल फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म में भरपूर कॉमेडी और एक्शन है. इसका कुल कलेक्शन 36 करोड़ 70 लाख रुपए है.
घायल वन्स अगेन
2016 में आई ये फिल्म 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'घायल' का सीक्वल है. फिल्म को सनी देओल ने ही लिखा और निर्देशित किया है. इसने 35 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की थी.
इंडियन
ये 2001 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें सनी देओल के अलावा शिल्पा शेट्टी भी हैं. फिल्म ने 24 करोड़ 22 लाख रुपए की कमाई की थी.
अपने
साल 2007 आई ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म में सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉली देओल हैं. इसने लगभग 22 करोड़ रुपए कमाए हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना