Date: Nov 28, 2023

By Pragya

सच्ची घटनाओं पर बनीं ये फिल्में देखी हैं? 

बॉलीवुड फिल्में 

बॉलीवुड में कई सच्ची घटनाओं पर आधारित बेहतरीन फिल्में बनी हैं. असल जीवन की इन कहानियों से हम सब प्रेरित होते हैं. 

Super 30 

ये फिल्म मैथेमेटेशियन आनंद कुमार पर आधारित है. उन्होंने सुपर 30 नाम से आईआईटी की कोचिंग शुरू की थी. वे इसमें गरीब तबके से आने वाले बच्चों को मुफ्त में कोचिंग पढ़ाया करते थे.

नीरजा 

ये फिल्म नीरजा भनोत के जीवन पर आधारित है. वे एक एयरहोस्टेस थीं, जिन्होंने प्लेन हाईजैक में अपनी जान गंवाकर भी यात्रियों की जानें बचाई थीं.

The Railway Men 

भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित इस शो में रेलवे कर्मचारियों की लड़ाई दिखाई गई है. जो अपनी जान पर खेलकर भी लोगों की जान बचाने की कोशिश करते हैं.

मिशन रानीगंज 

जसवंत सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार उनके किरदार में हैं. वो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करते हैं.

12th Fail 

विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में एक IAS ऑफिसर की सच्ची कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में विक्रांत मेसी ने मुख्य भूमिका निभाई है.

केसरी 

2019 में आई इस फिल्म में सारागढ़ी की लड़ाई दिखाई गई है. इसमें अक्षय कुमार और परिणीती चोपड़ा मुख्य किरदारों में हैं.

पैडमेन 

2018 की ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगंनथंम नाम के सोशल एक्टिविस्ट के जीवन पर आधारित है. तमिलनाडु के कोयंबटूर के मुरुगंनथंम ने गांवों की महिलाओं के लिए सस्ते सैनटरी पैड्स बनाए हैं. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146