Date: September 5, 2023
By Manisha Sharma
दाऊद इब्राहिम की लाइफ पर बनीं ये फिल्में देखी आपने?
ऐसी बहुत सारी बॉलीवुड मूवीज़ हैं जो दाऊद इब्राहिम की लाइफ पर बनी हैं. आज उनकी ही बात करेंगे.
D-Day
इस मूवी को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था. इस मूवी की स्टोरी इंडिया के मोस्ट वांडेट आंतकवादी को पकड़ने के मिशन पर है.
Once Upon A Time In Mumbai
इस मूवी में इमरान हाश्मी से लेकर अजय देवगन, प्राची देसाई हैं. ये मूवी मुंबई के दो अंडरवर्ल्ड डॉन की लाइफ पर है.
ShootOut At Wadala
इसे संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. ये मूवी एक क्राइम ड्रामा हुसैन जैदी की बुक डोंगरी टू मुंबई पर बनी है.
Haseena Parkar
ये मूवी एक बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा है, जो दाऊद इब्राट की बहन हसीना पारकर की लाइफ पर बनी है.
Once Upon A Time In Mumbai Dobara
ये मूवी 2010 में आई हुई वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई का सीक्वल थी. इसमें अक्षय कुमार थे.
दाऊद इब्राहिम की लाइफ पर बनी कौनसी मूवी आप देखना चाहेंगे.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना