Date: July 31, 2023

By Manasi Samadhiya

'ड्रीम गर्ल 2' का नया पोस्टर

 'ड्रीम गर्ल 2' का नया पोस्टर

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का नया पोस्टर आया है. जिसमें अनन्या पांडे भी दिख रही हैं. फिल्म का ट्रेलर कल यानी एक अगस्त को आएगा. 

 'ताली' का टीज़र

सुष्मिता सेन की सीरीज़ 'ताली' का टीज़र आ गया है. जिसमें वो ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर रही हैं. रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज़ को 15 अगस्त से जियो सिनेमा पर देख सकेंगे.

'ज़िंदा बंदा' रिलीज़

शाहरुख की फिल्म 'जवान' का पहला गाना 'ज़िंदा बंदा' रिलीज़ हो गया है. इसे लेकर लोगों के मिक्सड रिएक्शन हैं. गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.

RARKPK

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने तीसरे दिन 19 करोड़ रुपए कमाए. 11.1 करोड़ रुपए की ओपनिंग वाली ये इस फिल्म ने पहले वीकेंड इंडिया में 49 करोड़ रुपए कामाए.

बार्बी vs ओपनहाइमर

'ओपनहाइमर' ने 10 दिनों में 92.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं 'बार्बी' ने अब तक इंडिया में 35.43 करोड़ रुपए की कमाई की है.

'लियो' में संजय का लुक

लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' से संजय दत्त का फर्स्ट लुक आ गया है. मेकर्स ने संजय के जन्मदिन पर उनके इस लुक को शेयर किया है. फिल्म में संजय, 'एंटनी' के रोल में दिखाई देंगे. 

'द स्टोरीटेलर'

परेश रावल की फिल्म 'द स्टोरीटेलर' को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाया जाएगा. अनंत महादेवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सत्यजीत रे की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है.

'घूमर' की रिलीज़ डेट

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' की रिलीज़ डेट आ गई है. आर. बाल्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 18 अगस्त से देख सकेंगे. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146