By Manasi Samadhiya

Publish Date: 02-04-2023

दीपिका की
अपकमिंग फिल्में 

द इंटर्न

ये एन हैथवे स्टारर अमेरिकन फिल्म 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में दीपिका और बिग बी की जोड़ी नजर आएगी.

pic courtesy: imdb

जवान

इस फिल्म में शाहरुख और नयनतारा लीड रोल में होंगे. दीपिका भी फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म 2 जून को रिलीज होगी.

pic courtesy: india today

सिंघम अगेन

इस फिल्म के साथ दीपिका रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स जॉइन करने वाली हैं. फिल्म में दीपिका के कैरेक्टर को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

pic courtesy: insta | rohitshetty

प्रोजेक्ट के

फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म में दीपिका का लुक भी सामने आ गया है.

pic courtesy: twitter

ब्रह्मास्त्र 2

'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के बाद से ही 'ब्रह्मास्त्र 2' में दीपिका का होना तय हो गया था. इस फिल्म में दीपिका 'शिवा' की मां अमृता के रोल में नजर आएंगी.

pic courtesy: india today

फाइटर

निर्देशक सिद्धार्थ की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली हैं. पठान की तरह इस फिल्म में भी दीपिका का एक्शन दिखेगा.

pic courtesy: insta | deepikapadukone

SSMB29

राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू के साथ दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी इसे लेकर कोई ठोस अपडेट नहीं है. 

video courtesy: insta|deepikapadukone

द्रौपदी

खबरें हैं कि दीपिका 'महाभारत' की द्रौपदी के किरदार में नजर आएंगी. अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

pic courtesy: insta|deepikapadukone

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more