Date: June 26, 2023

By Manasi Samadhiya

पाकिस्तानी गानों से इंस्पायर्ड हैं ये हिंदी सॉन्ग्स!

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का नया गाना 'पसूरी नू' रिलीज़ हो गया है. इसे अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है. 

ये अली सेठी मशहूर पाकिस्तानी गाने 'पसूरी' का रीमेक है. इस रीमेक को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन्स मिल रहे हैं. ऐसे और भी कई हिंदी गाने हैं जो पाकिस्तानी गानों से इंस्पायर्ड हैं.

मुन्नी बदनाम हुई

ये फेमस आइटम नंबर 1992 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म 'मिस्टर चार्ली' के गाने 'लड़का बदनाम हुआ, हसीना तेरे लिए' से काफी मिलता जुलता है.

मेरा पिया घर आया

माधुरी दीक्षित का ये गाना नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली 'मेरा पिया घर आया' की याद दिलाता है.

तू चीज बड़ी है मस्त

इस गाने की इंस्पिरेशन पाकिस्तान के फेमस सूफी गाने 'दम मस्त कलंदर मस्त मस्त' से ली गई है. 

लम्बी जुदाई

इमरान हाशमी की फिल्म 'जन्नत' का ये गाना दरअसल पाकिस्तानी लोक गायिका रेशमा का है.

आहूं-आहूं

2009 में आई फिल्म 'लव आज कल' के इस गाने में लिरिक्स हैं 'कदि ते हस बोल'. ओरिजनल 'कदि ते हस बोल' गाना पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली ने गाया है.

हवा-हवा

ये गाना ओरिजनली 1987 में पाकिस्तानी सिंगर हसन जहांगीर ने गाया था. इसके बाद बॉलीवुड फिल्म 'मुबारकां' के लिए इसका रीमेक किया गया.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more