Date: Sept 7, 2023
By Manasi Samadhiya
पंकज त्रिपाठी के सबसे बेहतरीन रोल्स
एक बेहतरीन एक्टर
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी जगह बनाने वाले पंकज ने कई दमदार रोल्स निभाए हैं.
बरेली की बर्फी
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने कृति सेनन यानि बिट्टी के पिता नरोत्तम मिश्रा का रोल निभाया है. एक दम कूल और प्रोटेक्टिव पापा के रोल में पंकज ने कमाल एक्टिंग की है.
गैंग्स ऑफ वासेपुर
गैंग्स ऑफ वासेपुर को पंकज त्रिपाठी की सबसे बेहतरीन फिल्म में से एक माना जाता है. उन्होंने फिल्म में सुल्तान कुरैशी का रोल किया है. ये क्राइम थ्रिलर फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.
मिमी
सरोगेसी पर आधारित इस फिल्म में कीर्ति सेनन और पकंज त्रिपाठी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में पकंज त्रिपाठी ने ड्राइवर का रोल अदा किया जो इस कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
मिर्जापुर
इस एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने काफी फेमस कालीन भईया का रोल निभाया था. जो एक कालीन व्यापारी होने के साथ-साथ माफिया भी है. फिल्म उनकी डायलॉग डिलीवरी कमाल की है.
लूडो
ये भी पकंज त्रिपाठी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में कई किरदारों की कहानी एक दूसरे से टकराती है. पंकज त्रिपाठी ने एक गुंडे का रोल निभाया है जिसे एक नर्स से प्यार हो जाता है.
सेक्रेड गेम्स
भारत की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक सेक्रेड गेम्स में पंकज त्रिपाठी ने एक गुरूजी का रोल निभाया है. सीरीज में सभी एक्टर्स ने शानदार काम किया है और इसकी कहानी काफी शानदार है.
ओ माय गॉड 2
सेक्स एजुकेशन पर फोकस करती इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने बेहतरीन एक्टिंग की है. फिल्म में उन्होंने रुढ़िवादी विचारधारा को चुनौती देते एक पिता की भूमिका निभाई है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना