Date: 23-05-2023

By Manasi Samadhiya

इन डीटॉक्स ड्रिंक्स से बेली फैट होगा कम!

पेट कम करेंगी ये ड्रिंक्स

एक्सरसाइज से लेकर डाइट तक बेली फैट कम करने के लिए लोग क्या नहीं करते. लेकिन, कुछ ऐसी डीटॉक्स ड्रिंक्स भी हैं जो इस काम में आपकी मदद कर सकती हैं.

अदरक चाय

अदरक में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसमें जिंजरोल होता है जो फैट काटने में मदद करता है और डाइजेशन में भी मदद करता है.

जीरे का पानी

जीरे के पानी से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है इसलिए हाइपोथायराइड के मरीजों को खाली पेट जीरे का पानी पीने को कहा जाता है. ये भी पेट कम करने में मदद करता है.

नींबू पानी

ये नींबू पानी आपको गर्म पानी में बनाना है. इसे सुबह खाली पेट लेने के साथ ही दिन में 2-3 बार और लिया जा सकता है.

ब्लैक कॉफी

ब्लैक कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. साथ ही कैफीन फैट बर्न करन में मदद करता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है. हालांकि अगर आपको हाई BP की समस्या है तो इसे अवॉइड करें.

ग्रीन टी

ग्रीट टी आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है इसमें भी कैफीन होता है. जो ज्यादा कैलोरीज बर्न करने में मदद करता है.

डॉक्टर से करें कंसल्ट

यदि आपको BP, शुगर या कोई अन्य समस्या है तो अपने डॉक्टर या डाइटीशियन से सलाह लेने के बाद ही डाइट में बदलाव करें.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more