Date: June 27, 2023
By Manasi Samadhiya
इस बार्बी ड्रीमहाउस में फ्री में रह सकते हैं आप!
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बार्बी' की रिलीज के पहले कैलिफोर्निया के मालिबू में एक आलिशान बार्बी हाउस बनाया गया है.
बार्बी का ड्रीम हाउस AIR BNB पर किराए पर उपलब्ध है. कुछ लकी लोगों को इस घर में रुकने का मौका मिलेगा, वो भी फ्री में.
पैसेफिक स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से 17 जुलाई रात 10 बजे से आप इस घर की बुकिंग कर सकते हैं.
दो लकी विनर्स को 21 और 22 जुलाई को इस घर में रहने का मौका मिलेगा.
इस घर में बार्बी के बॉयफ्रेंड केन के रूप में रयान गोसलिंग मेहमानों की मेजबानी करेंगे.
ग्रेटा गेर्विग की फिल्म बार्बी 21 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग बार्बी और केन के रोल में नजर आएंगे.
इस घर में ये बार्बी के बॉयफ्रेंड केन का बेडरूम है. जिसकी थीम काउबॉय है.
पूरा घर पिंक थीम पर बना हुआ है. बार्बी के घर की हर कल्पना को ये घर पूरा कर रहा है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना