Date: August 24, 2023

By Manasi Samadhiya

20 साल बाद साथ दिखेंगे अक्षय और रवीना

अक्षय और रवीना

'वेलकम' फ्रेंचाइज़ की अगली फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में 20 साल बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन साथ काम करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना का फिल्म में अहम रोल होगा.

'जेन वी' का पोस्टर

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'द बॉयज़' की स्पिन ऑफ सीरीज़ 'जेन वी' का दूसरा पोस्टर आया है. जिसमें सीरीज़ के मेन कैरेक्टर्स दिख रहे हैं. शो को 29 सितंबर से देख सकेंगे.

आईमैक्स में 'बार्बी'

दुनिया भर से झामफाड़ कमाई करने वाली 'बार्बी' फिल्म को अब आईमैक्स में रिलीज़ किया जाएगा. इसे 22 सितंबर से दुनियाभर में आईमैक्स फॉर्मेट में देख सकेंगे. 

नेटफ्लिक्स का पाकिस्तानी शो

नेटफ्लिक्स ओरीजनल ने अपने पहले पाकिस्तानी शो की अनाउंसमेंट की है. इसमें माहिरा खान और फवाद खान होंगे. ये शो फरहात इश्तियाक की नॉवेल 'जो बचे हैं संग समेट लो' पर बेस्ड होगा.

करीना का OTT डेब्यू

करीना कपूर, सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म का टीज़र आ गया है. करीना की इस ओटीटी डेब्यू का नाम 'जाने जा' बताया जा रहा है. फिल्म को 21 सितंबर से ओटीटी पर आएगी.

जवान की एडवांस वुकिंग

SRK की फिल्म 'जवान' की US में तगड़ी एडवांस बुकिंग चालू है. यूएस में पहले दिन ही फिल्म की एक करोड़ से ज़्यादा की टिकटें बिक गईं. 

हड्डी का ट्रेलर

नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म 'हड्डी' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में वो ट्रांसजेंडर बने हैं. मूवी में अनुराग कश्यप भी होंगे. इसे 7 सितंबर से ज़ी स्टूडियो पर देख सकेंगे.

हेरा-फेरी 3 में कार्तिक

खबरें थीं कि 'हेरा-फेरी 3' में कार्तिक आर्यन को अक्षय कुमार का रोल मिला है. हालांकि परेश रावल ने न्यूज18 से कहा कि कार्तिक का रोल अक्षय के 'राजू' जैसा नहीं होगा. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146