Date: July 31, 2023
By Manasi Samadhiya
संजय दत्त की मस्ट वॉच फिल्में
रॉकी
संजय दत्त ने साल 1981 में इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद संजय को काफी फेम मिला था.
साजन
फिल्म में संजय का कैरेक्टर एक काफी शांत स्वभाव आदमी का था. स्क्रीन पर उनकी और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री ने कमाल कर दिया था.
सड़क
इस रोमैंटिक थ्रिलर में संजय दत्त ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल अदा किया है. फिल्म में संजय का रोल काफी इंटेंस था.
खलनायक
फिल्म में संजय दत्त ने विलेन 'बल्लू' का रोल अदा किया. सुभाष घई की इस फिल्म में संजय ने कमाल का काम किया है.
मुन्नाभाई M.B.B.S
इस फिल्म से संजय दत्त ने कई दिल जीते. इस मास्टरपीस फिल्म में उन्होंने एक अतरंगी गुंडे का किरदार निभाया है.
वास्तव
ये फिल्म मुंबई अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर छोटा राजन के जीवन पर आधारित है. इस क्राइम ड्रामा में संजय ने काफी बढ़िया और इंटेंस एक्टिंग की है.
अग्नीपथ
इस फिल्म में संजय दत्त के कैरेक्टर 'कांचा चीना' को कौन भूल सकता है. फिल्म में उनकी एक्टिंग का अलग लेवल दिखा.
KGF 2
यश की इस फिल्म में संजय ने 'अधीरा' का रोल निभाया था. ये काफी इंटेंस और डरावना किरदार था.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना