Date: July 27, 2023
By Pragya
कृति सेनन की ये फिल्में ज़रूर देखें
हैप्पी बर्थडे
कृति सेनन 27 जुलाई 2023 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं.
Pic Courtesy: Instagram
नई फिल्म
कृति आने वाली फिल्म 'गनपथ' में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आएंगी. उन्होंने टाइगर के साथ ही 'हीरो' फिल्म से बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की थी.
कृति की फिल्मी दुनिया
कृति के जन्मदिन पर आइए चलते हैं उनकी फिल्मी दुनिया में. जानते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में, जिन्हें उनकी एक्टिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है.
Pic Courtesy: Instagram
बरेली की बर्फी
कृति ने इस फिल्म में बिट्टी का किरदार निभाया है. एक आज़ाद ख्याल की लड़की जिसे एक लेखक से प्यार हो जाता है. वो खुद बरेली के बिजली विभाग में काम करती हैं.
लुका छुपी
इस फिल्म में कृति की एक्टिंग देखते ही बनती हैं. अपने परिवारों से छिप कर एक प्रेमी जोड़ा शादी का झूठा नाटक रचता है और घरवाले सच में उनकी शादी करा देते हैं.
पानीपत
इस फिल्म में कृति ने पार्वती बाई का किरदार निभाया है. वो सदाशिवराव भाउ की पत्नी बनी हैं. बहुत लोगों ने उनके इस किरदार को पसंद किया था.
दिलवाले
इस फिल्म में कृति शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन के साथ नज़र आई थीं. ये उनकी दूसरी ही बॉलीवुड फिल्म थी.
मिमी
कृति के इस किरदार को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया. इसमें उन्होंने एक सरोगेट मां का रोल निभाया था.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना