Date: August 25, 2023
By Manasi Samadhiya
आलिया भट्ट के निभाए 8 बेस्ट किरदार
आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है. डेब्यू से लेकर अब तक एक एक्ट्रेस के तौर पर आलिया ने काफी तरक्की की है. चलिए देखते हैं उनके बेस्ट रोल्स.
हार्ट ऑफ स्टोन
हालांकि इस फिल्म के रिव्यूज़ एवरेज हैं. पर फिल्म में आलिया की परफॉर्मेंस पर कोई सवाल नहीं है. ये उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म है, इसके शूट के दौरान आलिया प्रेगनेंट भी थीं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
इस फिल्म में आलिया का किरदार आइकॉन बन गया है. फिल्म में आलिया ने इतना बढ़िया काम किया है कि 'रानी चटर्जी' के किरदार की अब एक अलग पहचान है.
गंगूबाई काठियावाड़ी
ये आलिया का बेस्ट रोल माना जाता है. इसी के लिए उन्हें हालिया अवॉर्ड भी मिला है. फिल्म में आलिया के कैरेक्टर 'गंगूबाई' का जबरदस्त ट्रांस्फॉर्मेशन है जिसे आलिया ने बखूबी निभाया है.
डार्लिंग्स
घरेलू हिंसा और इससे जुड़ी सायकोलॉजी के मुद्दे को उठाती ये फिल्म एक डार्क कॉमेडी है. फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी हैं. पूरी कास्ट ने ही बढ़िया काम किया है.
हाईवे
साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी बिल्कुल हटकर है. ये यकीनन आलिया की बेस्ट फिल्मों में से एक है. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने भी शानदार काम किया है.
डियर जिंदगी
ये फिल्म मेंटल हेल्थ जैसे जरूरी मुद्दे पर बात करती है. फिल्म में आलिया ने बहुत मुश्किल इमोशन्स को बखूबी पोट्रे किया है.
राज़ी
2018 में आई ‘राज़ी’में आलिया ने भारतीय स्पाई का किरदार निभाया है जो एक मिशन के लिए पाकिस्तान के लड़के से शादी कर लेती है.
गली बॉय
इस फिल्म में आलिया ने मुंबई के स्लम्स में रह रही एक लड़की 'सफीना' का किरदार निभाया है. इस लड़की के हर इमोशन को आलिया ने बखूबी पर्दे पर उताया.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना