Date: August 14, 2023

By Prashant Singh

इस हफ्ते OTT पर देखिए ये फिल्में और सीरीज

हार्ट ऑफ स्टोन

आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू वाली इस फिल्म में गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी हैं. 11 अगस्त को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है.

मेड इन हेवेन-2

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेड इन हेवेन का दूसरा सीजन रिलीज़ हो गया. ये सीरीज 10 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी.

द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड

विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी अपनी हिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की फॉलोअप डॉक्यू सीरीज लेकर आए हैं. ये 11 अगस्त को ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई है.

रेड, व्हाइट एंड रॉयल ब्लू

ये फिल्म इसी नाम की बेस्टसेलिंग नॉवेल पर आधारित है. फिल्म 11 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है.

आदिपुरुष

रामायण को इस फिल्म में मॉडर्न तरह से दिखाया गया है. फिल्म के रिव्यूज काफी खराब थे इसलिए कई लोग इसे थिएटर में देखने नहीं गए. ये 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है.

ओनली मर्डर्स इन दी बिल्डिंग

इस सीरीज का तीसरा सीजन 8 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज हुआ है. सेलेना गोमेज और मार्टिन शॉर्ट इसमें मुख्य भूमिका में हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146