Date: August 10, 2023

By Prashant Singh

भगवान शिव पर आधारित 6 फिल्में

अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है.

बाहुबली

एसएस राजामौली की ये फिल्म एक अनाथ महेंद्र बाहुबली उर्फ शिवुडु के जीवन पर आधारित है. उसे शिव पूजक अंबूरी जनजाति एक बच्चे के रूप में अपनाती है.

अखण्ड

ये तेलगु ड्रामा शिव के एक अनुयायी अखंड के बारे में है. अखंड अपने प्रियजनों को बचाने के लिए दुष्ट वरदराजुलु से लड़ता है.

शिवाय 

अजय देवगन की 'शिवाय' शिव पर आधारित उनकी कुछ फिल्मों में से एक है. इसके अलावा उन्होंने ओमकारा और भोला जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की है.

केदारनाथ

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म साल 2013 की केदारनाथ बाढ़ पर आधारित है. 

ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस फिल्म में एक्टर हैं. फिल्म एक अनाथ शिवा पर आधारित है, जिसे बाद में पता चलता है कि उसके पास दिव्य शक्तियां है.

इस फिल्म में कई हिट गाने और एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है. फिल्म में सब कुछ बेहतरीन है.

OMG 2

हाल में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत की भूमिका में हैं. वहीं पंकज त्रिपाठी शिव भक्त कांति की भूमिका में हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146