अपने 40 साल के करियर में सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में काम किया, बहुत सम्मान-प्यार कमाया. 9 मार्च को उन्होंने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो पर उनके आइकॉनिक रोल्स हमेशा हमारे साथ रहेंगे.
सतीश ने कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने 1983 में 'मासूम' फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में वो असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे और एक्टर भी.
pic courtesy: India Today
कैलेंडर
1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से सतीश को पहचान मिली. फिल्म में उनके किरदार 'कैलेंडर’ को बहुत पसंद किया गया था.‘कैलेंडर खाना दो!' ये डायलॉग आज भी बड़ा फेमस है.
pic courtesy: imdb
पप्पू पेजर
1996 में आई फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सतीश-गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट रही. सतीश ने पप्पू पेजर का रोल निभाया, जो उनका सबसे आइकॉनिक रोल माना जाता है.
pic courtesy: India Today
कुंज बिहारी लाल
सतीश कौशिक संजय दत्त, करिश्मा कपूर और कादर खान स्टारर ‘हसीना मान जाएगी’ का भी हिस्सा थे. इस फिल्म में 'कुंज बिहारी लाल' का उनका रोल लोगों ने काफी पसंद किया.
pic courtesy: India Today
मुत्तुस्वामी
साल 1996 में सतीश कौशिक ने गोविंदा के साथ 'साजन चले ससुराल' में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने मुत्तुस्वामी का रोल प्ले किया था, जिसने लोगों को खूब गुदगुदाया.
pic courtesy: imdb
चंदा मामा
सतीश ने अक्षय कुमार के साथ ' Mr. एंड Mrs. खिलाड़ी' फिल्म में ‘चंदा मामा’ का रोल निभाया. इस फिल्म में अक्षय-सतीश की जोड़ी हिट रही और लोगों ने काफी ठहाके लगाए.
pic courtesy: imdb
एडवोकेट सधोराम केवत
2021 में आई फिल्म कागज को सतीश ने लिखा, डायरेक्ट किया और साथ ही इसमें एडवोकेट सधोराम केवत का रोल भी किया. उनके किरदार ने काफी तारीफें बटोरी.
pic courtesy: imdb
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना