नाटु-नाटु को मिला
स्टैंडिंग ओवेशन

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 13-03-2023

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु ने ऑस्कर जीत लिया है. ये भारतीय सिनेमा के लिए बेहद गर्व का दिन है.

vid courtesy: twitter

जैसे ही गाने को ऑस्कर मिला फिल्म की टीम की खुशी का ठिकाना नहीं था. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरा देश टीम RRR को बधाई दे रहा है. 

vid courtesy: twitter

'नाटु-नाटु' गाने को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला है. जीत के बाद ऑस्कर में गाने को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला.

pic courtesy: insta|rrrmovie

इस हिट डांस नंबर का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है. जबकि इसके लिरिक्स चंद्रबोस के हैं.'नाटु-नाटु' गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है.

pic courtesy: india today

गाने के वीडियो में फिल्म के लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर के बेहतरीन डांस मूव्स हैं. गाने की कोरियोग्राफी प्रेम रक्षित ने की है. 

pic courtesy: insta|rrrmovie

इस गाने को रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से कुछ महीनों पहले यूक्रेन के प्रेसिडेंशियल पैलेस यानि 'मरिंस्की पैलेस' में शूट किया गया था. 

pic courtesy: ANI

 गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने के बाद कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने बताया था कि इसकी कोरियोग्राफी में दो महीने लगे थे वहीं इसे शूट करने में 20 दिन और 43 रीटेक लगे.

pic courtesy: insta|rrrmovie

इसी गाने के तमिल वर्जन को 'नाटू कोथू', कन्नड़ में 'हल्ली नाटू', मलयालम में 'करिनथोल' और हिंदी वर्जन में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया था. 

pic courtesy: insta|rrrmovie

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more