Date: 13-06-2023

By Manasi Samadhiya

क्यों 'V' आकार में उड़ते हैं पक्षी?

आसमान में उड़ते पक्षियों को हम सबने देखा है. ये बात सुनते ही आपके दिमाग में 'V' आकार बनाते हुए आसमान में उड़ते पक्षियों की तस्वीर आ गई होगी. 

क्या आपने कभी सोचा है कि पक्षी इस तरह 'V' का आकार बनाकर क्यों उड़ते हैं? हमने न सही वैज्ञानिकों ने इस बारे में सोचा और रिसर्च भी की है.

लंदन यूनिवर्सिटी के रॉयल वेटरनरी कॉलेज के प्रोफेसर जेम्‍स उशरवुड का मानना है कि इस तरह उड़ने से हवा को काटना आसान हो जाता है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि पक्ष‍ियों में जन्म से इस तरह उड़ने की कला नहीं होती है. वो धीरे-धीरे ऐसा करना सीख जाते हैं.

ज्यादातर माइग्रेटरी पक्षी इस तरह से उड़ते हैं, क्योंकि उन्हें लंबी दूरी तय करनी होती है.

ये मान लीजिए कि जैसे एक नाव में कई लोग एक साथ चप्पू चलाते हुए पानी के बहाव को काटकर आगे बढ़ते हैं, पक्षी भी हवा में अपने पंखों से कुछ ऐसा ही करते हैं.

इससे हर एक पक्षी की एनर्जी बचती है और उड़ना आसान हो जाता है. इसमें सबसे आगे एक लीडर पक्षी चलता है जो सबसे पहले उड़ान भरता है. बाकी पक्षी उसके पीछे चलते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146