Date: Sep 08, 2023

By Pragya

भारत की सबसे खूबसूरत लाइब्रेरीज़ 

खूबसूरत लाइब्रेरीज़ 

भारत में किताबों और लाइब्रेरीज़ का बहुत पुराना इतिहास रहा है. यहां कई बेहतरीन और खूबसूरत लाइब्रेरीज़ हैं. आइए, आज इन्हीं के बारे में जानते हैं... 

नालंदा विश्वविद्यालय 

कहा जाता है कि नालंदा विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी इतनी बड़ी थी कि यहां किताबें लेने के लिए घोड़ों से जाना पड़ता था. कहते हैं बख्तियार खिलजी ने यहां आग लगा दी थी.

रज़ा लाइब्रेरी

उत्तरप्रदेश के रामपुर में 1904 में बनी ये लाइब्रेरी एक संरक्षित स्मारक है. यहां 17,000 दुर्लभ पांडुलिपियां, 205 हस्तलिखित ताड़पत्र और 5000 से ज़्यादा मिनिएचर पेंटिंग्स हैं. 

प्रधानमंत्री स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय

ये 1930 में बनी थी. ये भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का घर था. यहां भारत में पुस्तक और पत्रिकाओं का सबसे अच्छा संग्रह है. 

पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी 

ये दिल्ली की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. इसे 1921 में भारत के सांसदों के लिए बनाया गया था. यहां देशभर की सबसे बेहतरीन और ज़रूरी किताबें मौजूद हैं. 

सरस्वती महल लाइब्रेरी

इसे एशिया की सबसे पुरानी लाइब्रेरी कहा जाता है. ये तमिलनाडु के तंजावुर जिले में है. कहा जाता है कि तंजावुर के नायक राजा निजी तौर पर इस लाइब्रेरी का इस्तेमाल किया करते थे. 

स्टेट लाइब्रेरी 

केरल के तिरुवनंतपुरम में बनी ये भारत की पहली सार्वजनिक लाइब्रेरी है. ये त्रावंकोर के राजा स्वाति तिरुनल के शासन के दौरान 1829 में बनाई गई थी. 

एशियाटिक सोसाइटी ऑफ मुंबई लाइब्रेरी 

यहां एशियाटिक सोसाइटी की 20,000 से भी ज़्यादा रेयर किताबें हैं. इसे भारत सर जेम्स मैकिंटोश ने भारत से जुड़ने के लिए बनवाया था. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146