Date: Sep 14, 2023

By Upasana

इन खूबसूरत शहरों के बीच से निकलती है नदी

लंदन

यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन को 'टेम्स नदी' लगभग दो बराबर हिस्सों में बांटती है. टेम्स आगे जाकर उत्तरी सागर में मिल जाती है.

पेरिस

फ्रांस की राजधानी पेरिस को 'सेन' नदी दो हिस्सों में बांटती है. पेरिस से गुजरते हुए सेन इंग्लिश चैनल 'ले हावरे' में जाकर मिल जाती है.

बुडापेस्ट

महानदी 'डैन्यूब' ने बुडापेस्ट को दो सटीक हिस्सो में बांटा हुआ है. पश्चिम किनारे पर बुडा है और पूर्वी हिस्से में पेस्ट बसा है.

शिकागो

'शिकागो नदी' यूनाइटेड स्टेट्स के पॉपुलर शहर शिकागो के केंद्र में बड़े-बड़े टावरों के बीचों बीच से गुजरती है.

पुर्तगाल 

पुर्तगाल की 'डोरो नदी' पोर्टो शहर से गुजरते हुए अटलांटिक महासागर में मिलती है. यह नदी स्पेन के 'दुरेएलो दे ला सिएरा' से निकलती है और डोरो वैली से होते हुए जाती है.

मॉस्को

'मोस्क्वा नदी' रूस की राजधानी मॉस्को से गुजरती है. आगे जाकर ये यूरोप की सबसे लंबी नदी 'वोल्गा' में मिलने वाली 'ओका' नदी में जाकर मिल जाती है.

डब्लिन

आयरलैंड की राजधानी डब्लिन के बीच से 'लिफे नदी' गुजरती है, जो शहर को दो हिस्सों में बांटती है.

सिओल

दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल को 'हान नदी' दो हिस्सों में बांटती है. इस नदी पर कई पुल बने हुए हैं जो शहर को आपस में जोड़े रखते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146