Date: July 3, 2023

By Manasi Samadhiya

भारत की ये पहली उपलब्धियां जानते हैं आप? 

पहली चीजों की इंपॉर्टेंस ही अलग होती है. चाहे बात हमारी निजी जिंदगी की हो या देश की. 

भारत ने भी कई 'फर्स्ट्स' देखे हैं. पहले अखबार से लेकर पहली जनगणना तक, क्या आप जानते हैं ये चीजें पहली बार कब हुईं? 

पहला अखबार: द बंगाल गजट

जेम्स हिक्की का 'द बंगाल गजट' भारत का पहला अखबार था. अंग्रेजी भाषा का ये साप्ताहिक अखबार 1779 में कोलकाता में शुरू हुआ था.

पहली मूक फिल्म: राजा हरीशचंद्र

1913 में आई 40 मिनट की ये फिल्म भारत की पहली साइलेंट फिल्म थी. इसके निर्माता-निर्देशक दादासाहब फालके थे.

पहली बोलती फिल्म: आलमआरा

1931 में आई ये फिल्म भारत की पहली बोलती फिल्म थी. इस फिल्म के निर्देशक अर्देशिर ईरानी थे.

पहले एशियन गेम्स: 1951

एशियाई खेलों का उद्घाटन समारोह साल 1951 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. पहले एशियाई खेल में कुल 11 देशों ने हिस्सा लिया था.

पहली ट्रेन: 1853

देश में पहली ट्रेन 170 साल पहले 16 अप्रैल, 1853 में बोरीबंदर यानी छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से ठाणे के बीच चलाई गई थी.

पहली जनगणना: 1881

भारत की पहली संपूर्ण जनगणना 1881 में हुई थी. इसके बाद हर 10 साल में जनगणना होती है. 2024 में भारत अपनी पहली डिजिटल जनगणना के लिए तैयार है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more