Date: Sept 12, 2023
By Manasi Samadhiya
इन आदतों से कम हो सकता है स्पर्म काउंट
शराब और सिगरेट
शराब और सिगरेट का सेवन सेक्स लाइफ के लिए काफी हानिकारक हो सकता है. इसके चलते स्पर्म काउंट की संख्या कम होने लगती है.
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स
किसी भी तरह के कार्बोनेटेड ड्रिंक्स आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. मोटापा बढ़ाने के साथ ही ये स्पर्म काउंट भी कम कर सकती हैं.
जांघ पर लैपटॉप
कई लोगों को जांघ पर लैपटॉप रखने की आदत होती है. लैपटॉप से निकलने वाली गर्माहट स्पर्म काउंट को कम कर सकती है. इसलिए लैपटॉप को टेबल पर रखकर ही काम करना चाहिए.
गरम पानी से नहाना
बहुत ज्यादा गरम पानी से नहाने के कारण भी स्पर्म काउंट कम हो सकता है. सर्दी के मौसम में भी गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें.
टाइट अंडर गारमेंट्स
बहुत ज्यादा टाइट अंडर गारमेंट्स पहनना अच्छी आदत नहीं है. इससे स्पर्म काउंट कम होने के साथ साथ स्पर्म की क्वालिटी भी खराब होती है.
स्ट्रेस
तनावभरी जिंदगी के कारण भी स्पर्म कम होता है. यदि आपको टेंशन या स्ट्रेस है तो टेंशन देने वाली चीजों से दूर रहें और एक हेल्दी और खुश लाइफस्टाइल जीने की कोशिश करें.
एक्सरसाइज न करना
ये एक काफी बड़ी गलती है. बदलती लाइफस्टाइल में शरीर को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करना काफी जरूरी है. मोटापे के कारण भी स्पर्म की मोबिलिटी और क्वालिटी घटती है.
डॉक्टर से करें संपर्क
यदि आप और आपकी पार्टनर बच्चा प्लान कर रहे हैं और इसमें समस्या आ रही है तो हो सकता है आपका स्पर्म काउंट कम हो. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना