Date: Sept 7, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
पानी के ऊपर चलते हैं ये जीव
तैरने वाले जानवर
आपने पानी के भीतर रहने वाले जीवों और पानी में तैरने वाले जीवों के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे जीव भी हैं जो पानी की सतह पर चल सकते हैं.
पानी पर भागते हैं
हम आपको ऐसे ही कुछ जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं जो पानी की सतह पर भागते हैं.
बेसिलिस्क छिपकली
लिस्ट में पहला नाम बेसिलिस्क छिपकली का है. जिन्हें जीसस क्राइस्ट लिजर्ड के नाम से भी जाना जाता है. ये पानी पर चलती हैं.
वेस्टर्न ग्रीबे
वेस्टर्न ग्रीबे के अंदर भी पानी के सतह पर चलने की क्षमता होती है. ये कई बार पानी पर डांस करते दिखते हैं
फिशिंग स्पाइडर
फिशिंग स्पाइडर भी पानी की सतह पर काफी तेजी से भागते हैं. ये झील और तालाब के किनारे पर पाए जाते हैं.
फायर एंट्स
फायर एंट्स भी पानी के सतह पर चलती हुई नजर आती है. ये हमेशा झुंड में रहती हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना