Date: August 07, 2023

By Anjali Pateriya

 यूरिन इन्फेक्शन से बचना है
तो ये गलतियां करें

 यूरिन इन्फेक्शन से बचना है
तो ये गलतियां करें

क्या होता है UTI?

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण होता है. पेशाब की नली में ये इन्फेक्शन फैलता है.

Pic Courtesy: cleveland clinic

 कारण

UTI फैलने के कई कारण हो सकते हैं. मसलन पेशाब मार्ग का छोटा होना और एनस के पास होना. पास होने के कारण इन्फेक्शन बहुत आसानी से फैल जाता है.

Pic Courtesy: one medical

महिलाओं में UTI 

UTI ज़्यादातर महिलाओं में होता है, क्योंकि वजाइना के अंदर का मीडियम फंगल बैक्टीरियल इन्फेक्शन को फैलने में मदद करता है.

Pic Courtesy: cathay drug

सार्वजानिक शौचालय

जो महिलाएं सार्वजानिक शौचालय का उपयोग करती हैं, उनमें UTI इन्फेक्शन ज़्यादा हो सकता है.

Pic Courtesy: Health

सैनिटरी नैपकिन

कुछ महिलाएं पीरियड्स के दौरान सैनिटरी नैपकिन के बदले साधारण कपड़ों का इस्तेमाल करती हैं. साधारण कपड़े नॉन सैनिटाइज़ होते हैं. इस कारण से भी UTI हो सकता है.

Pic Courtesy: Stayfree

बचाव के लिए

बचने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीना चाहिए. जब भी यूरिन आए तो उसे ज़्यादा देर तक रोके नहीं.

Pic Courtesy: india today

खाना

ऐसा खाना खाएं, जिसमें विटामिन सी होता है, जैसे आंवला, मौसंबी आदि. साथ ही प्रोबायोटिक भी लेने चाहिए जैसे दही, केला आदि.

Pic Courtesy: Aajtak

इलाज

दो टेस्ट करवाने होते हैंयूरिन रुटीन और यूरिन कल्चर एंड सेंसिटिविटी. डॉक्टर उसी हिसाब से एंटीबायोटिक देते हैं.

Pic Courtesy: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more