Date: July 13, 2023

By Manisha Sharma

रेलवे में कैसे पायें सरकारी नौकरी

भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

भारतीय रेलवे सर्विसेज़ को दो कैटेगरी में बांटा गया है- टेक्निकल और नॉन टेक्निकल. बाद में इनको 4 ग्रुप्स में बांटा गया. ग्रुप A, ग्रुप B. ग्रुप C और ग्रुप D.

 ग्रुप A

 अगर किसी ने इंजीनियरिंग, मेडिकल सांइस या किसी मिलती-जुलती सब्जेक्ट से बैचलर्स की डिग्री की है तो आप ग्रुप A की पोस्ट के लिए में अप्लाई कर सकता है. 

 ग्रुप B

ग्रुप B की कोई परीक्षा नहीं होती है. क्योंकि रेलवे बोर्ड की तरफ से ग्रुप C के लोगों को ग्रुप B की पोस्ट पर प्रमोट किया जाता है. 

 ग्रुप C

ग्रुप C में 10वीं पास हैं तो ALP और टेक्नीशियन की नौकरी, 12वीं पास हैं तो टिकट कलेक्टर की पोस्ट वहीं ग्रेजुएट हैं तो असिस्टेंट स्टेशन मास्टर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

 ग्रुप  D

इस ग्रुप में पोर्टर, ट्रैकमेन और गेटमेन की पोस्ट होती है. ग्रुप  D की जॉब्स के लिए रेलवे की वेबसाइट या न्यूज़पेपर में वैकेंसी निकलती हैं.   

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146