July 3, 2023

Prashant Singh

शनि ग्रह के बारे में 7 रोचक फैक्ट्स

सोलर सिस्टम के छठे ग्रह यानी शनि ग्रह ने हमेशा से साइंटिस्ट और लोगों को अपने रहस्यों की वजह आकर्षित किया है.

‘ज्वेल ऑफ सोलर सिस्टम’ के नाम से जाना जाने वाला शनि ग्रह पृथ्वी से काफी अलग है. इस ग्रह के बारे में कई रोचक तथ्य जो आपने नहीं सुने होंगे.

शनि ग्रह पृथ्वी से काफी बड़ा है. ये ग्रह हमारे सोलर सिस्टम का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है. NASA के मुताबिक शनि ग्रह पर हमारी पृथ्वी जैसे 600 ग्रह समा सकते हैं.

पृथ्वी की तरह हम शनि ग्रह पर खड़े नहीं हो सकते हैं. इसका कारण ये है कि शनि ग्रह पर कई तरह की गैस पाई जाती हैं. इसमें सबसे ज्यादा मात्रा में हीलियम पाई जाती है.

शनि ग्रह के चारों तरफ रिंग्स पाए जाते हैं. ये रिंग ठोस नहीं होते हैं. बल्कि बर्फ, धूल और पत्थर से बने होते हैं. पृथ्वी से टेलिस्कोप के जरिए ये रिंग्स देखे जा सकते हैं.

शनि ग्रह के बारे में एक और खास तथ्य ये है कि ये ग्रह पानी में तैर सकता है. माने अगर इसे पानी में रखा जाए तो ये ग्रह डूबेगा नहीं. विभिन्न गैस मौजूद होने के कारण ऐसा होता है.

8 जून, 2023 तक शनि ग्रह की ऑर्बिट में कुल 146 चंद्रमा मौजूद थे. शनि ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा का नाम टाइटन है. बताया जाता है कि टाइटन, बुध और प्लूटो दोनों से बड़ा है.

शनि ग्रह सूरज के चक्कर बहुत धीमे-धीमे लगाता है. शनि ग्रह पर एक साल पृथ्वी पर 29 साल से ज्यादा बिताने जैसा है. वहीं शनि पर एक दिन केवल 10 घंटे और 14 मिनट के बराबर होता है. 

शनि ग्रह पर हवाएं काफी तेज़ चलती हैं. ग्रह के इक्वेटर (भूमध्य रेखा) पर हवा की गति 1800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more