Date: September 26, 2023

By Manisha Sharma

देव आनंद की ये फ़िल्मे जरूर देखें

26 सितंबर 2023 को एवरग्रीन देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. अगर आपने उनकी फ़िल्में नहीं देखी है तो ये फ़िल्में जरूर देखें.

गाइड 

विजय आनंद ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है. इसमें देव आनंद एक टूरिस्ट गाइड का रोल निभाते हैं. इसे उनकी बेस्ट फ़िल्मों में गिना जाता है. 

ज्वैलथीफ़

इस फ़िल्म को भी विजय आनंद ने डायरेक्ट किया है. यह एक क्लासिक थ्रिलर फ़िल्म है. जिसमें देव आनंद गहनों की चोरी को सुलझाते हैं.

हरे राम हरे कृष्ण 

इस फ़िल्म को देव आनंद ने डायरेक्ट किया है और इसमें उन्होंने नशीली दवाओं के बारे में बात की है. 

पेइंग गेस्ट

यह फ़िल्म 1957 में आई थी. इसे सुबोध मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. फ़िल्‍म में चार दोस्‍तों को जब कमरा नही मिलता तो वे दो कपल बन जाते है यानी कि उसमें से दो लोग महिला बन जाते है.

काला पानी

फिल्म की कहानी एक युवा डॉक्टर, गोवर्धन (मोहनलाल) के बारे में है, जिस पर ब्रिटिश अधिकारियों सहित 55 लोगों को ले जा रही ट्रेन में बम विस्फोट करने का गलत आरोप लगाया गया था.

C.I.D

ये एक क्राइम थ्रिलर फ़िल्म है. इसमें देव आनंद ने जासूस का रोल निभाया है. जो एक मर्डर के केस को सुलझाते हैं. 

तेरे घर के सामने

ये एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है. जिसे विजय आनंद ने डायरेक्ट किया है. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146