Date: Sep 7, 2023

By Upasana

जन्माष्टमी पर सजे दिल्ली के कृष्ण मंदिर

फूलों से सजे

जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर मंदिरों में भव्य सजावट हुई है. मंदिरों में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं.

इस्कॉन मंदिर, ईस्ट कैलाश

ईस्ट कैलाश में संत नगर स्थित इस्कॉन मंदिर पूरी तरह सज चुका है. मंदिर को खूबसूरत लाइट्स और ढेर सारे फूलों से सजाया गया है.

इस्कॉन मंदिर, नोएडा

ये मंदिर नोएडा के सेक्टर 33 में है. जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में भव्य सजावट की गई है. यूं तो मंदिर रात 10 बजे तक खुलता है पर जन्माष्टमी पर ये 12 बजे तक खुला रहेगा.

 बिड़ला मंदिर, सीपी

मंदिर मार्ग पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर है. जन्माष्टमी के मौके पर ये मंदिर भी जगमगा उठा है. ये सुबह 4.30 बजे से 1 बजे तक और दोपहर ढाई बजे से 9 बजे तक खुला रहता है.

 गीता गायत्री धाम, गुरुग्राम

सत्य सुंदरम सोसाइटी के बनवाए इस मंदिर में गायत्री माता के साथ श्रीकृष्ण की भी मूर्ति है. ये गुरुग्राम के सेक्टर 40 में अर्बन एस्टेट इलाके में मौजूद है.

राधा कृष्णा मंदिर, ईस्ट दिल्ली

ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर में राधे श्याम पार्क एक्सटेंशन में ये मंदिर है. ये सुबह 5 बजे से- रात 9 बजे तक खुला रहता है.

श्री राधा कृष्ण मंदिर, GK-1

ग्रेटर कैलाश-1 में श्री कृष्ण लाल नागपाल मार्ग, ब्लॉक B में मौजूद ये मंदिर सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है.

छतरपुर मंदिर, दिल्ली

दिल्ली के छतरपुर में कात्यायनी देवी का मंदिर सबसे बड़े मंदिरों में गिना जाता है. यहीं पर कृष्ण भगवान का भी मंदिर है. मंदिर सुबह 5.30 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146