Date: 15-05-2023

By Manasi Samadhiya

शॉपिंग के लिए देश के बेस्ट बाजार!

 चांदनी चौक, दिल्ली 

इस मार्केट का नाम सबने सुना है. देश भर से लोग यहां शॉपिंग के लिए आते हैं. खासकर शादी की शॉपिंग के लिए ये मार्केट बहुत फेमस है.

कोलाबा, मुंबई

कोलाबा कॉजवे मुंबई की सबसे फेमस शॉपिंग स्ट्रीट में से एक है. फैशन की दौड़ में सबसे आगे रहने वाले यहीं से शॉपिंग करते हैं.

दिल्ली हाट, दिल्ली

इस मार्केट में देश के हर प्रदेश का फेमस लोकल क्राफ्ट आपको मिल जाएगा. पश्मीना शॉल, चंकी ज्वेलरी, बोहेमियन आउटफिट्स और बहुत कुछ आप यहां से खरीद सकते हैं.

हजरतगंज बाजार, लखनऊ

नवाबों के शहर का फेमस चिकनकारी फैब्रिक और कबाब दोनों आपको यहां मिल जाएंगे. लखनऊ गए हैं तो हजरतगंज मार्केट जरूर जाना चाहिए.

बापू बाजार, जयपुर

पिंक सिटी के इस बाजार में खरीदारी की खुशी ही अलग है. राजस्थानी कपड़ों से लदी दुकानें काफी रंग-बिरंगी दिखती हैं. झुमके, मोजड़ी, कपड़े जो चाहिए यहां मिलेगा.

कॉमर्शियल स्ट्रीट, बेंगलुरु

ये भारत में स्ट्रीट शॉपिंग के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. कपड़े, ज्वेलरी और एंटीक आयटम यहां आपको सब मिलेगा.

न्यू मार्केट, कोलकाता

कोलकाता के न्यू मार्केट का अपना अलग चार्म है. यहां आपको हर चीज एक से बढ़कर एक क्वालिटी में मिल जाएगी.

बड़ा बाजार, गुवाहाटी

ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बना ये मार्केट बहुत सुंदर है. यहां छोटी से लेकर बड़ी जरूरत का हर सामान मिलता है. साथ ही गुवाहाटी का लोकल आर्ट भी आप यहां से ले सकते हैं.

न्यू मार्केट भोपाल

झीलों के शहर का ये मार्केट काफी फेमस है. कपडों से लेकर ज्वेलरी, घर सजाने की चीजें और अच्छा खाना. यहां सब मिलता है. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146