Date: June 27, 2023

By Jyoti Joshi

बारिश के मौसम में ज़रूरी कार एक्सेसरीज

मॉनसून 

पानी से भरी सड़कें, फिसलन और कम विजिब्लिटी मॉनसून के दिनों में ड्राइविंग मुश्किल बना देती हैं. सुरक्षित और कंफर्टेबल ड्राइविंग के लिए सही एक्सेसरीज जरूरी हैं. 

Courtesy: Pexels

विंडो वाइज़र

ये खिड़की के ऊपर लगता है. इससे बारिश का पानी गाड़ी के अंदर नहीं आएगा. कार में वेंटिलेशन होगा. ताजा हवा का सर्कुलेशन बना रहेगा और फॉगिंग भी नहीं होगी.

Courtesy: Amazon

वाटरप्रूफ कार कवर्स

गाड़ी को बारिश के पानी से बचाएगा. गाड़ी में जंग नहीं लगेगा ना ही पानी के घुसने से कोई नुकसान होगा. कार के मॉडल के हिसाब से सही कवर चुनें. 

Courtesy: Amazon

फ्लोर मैट्स

टिकाऊ और वॉटरप्रूफ फ्लोर मैट आपकी गाड़ी को अंदर से साफ-सुथरा रखेंगे. कीचड़ वाले जूतों से गाड़ी की कारपेटिंग खराब नहीं होगी.

Courtesy: Jio Mart

मड फ्लैप्स

ये गाड़ी के टायरों के पास लगते हैं. बारिश के दिनों में कीचड़ से गाड़ी गंदी हो जाती है. मड फ्लैप आपकी गाड़ी की बॉडी को कीचड़, पानी और मलबे से बचाता है.

Courtesy: Amazon

एंटी फॉग स्टिकर्स

रियर व्यू मिरर में पानी और फॉग पड़ने से ड्राइविंग में काफी दिक्कत होती है. एंटी फॉग और एंटी रेन स्टिकर्स उन शीशों पर फॉग या पानी को रुकने नहीं देते. 

Courtesy: Amazon

इमरजेंसी किट

फ्लैश लाइट, फर्स्ट एड किट, रेनकोट, छाता और मल्टी परपज टूल मॉनसून में कभी भी काम आ सकते हैं. उन्हें अपनी गाड़ी में जरूर रखें. 

Courtesy: CarandBike

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146